Yuvraj Singh impressed with Bollywood actress Saiyami Kher's batting skills | वनइंडिया हिंदी

2020-01-03 204

Yuvraj Singh was impressed by Bollywood actress Saiyami Kher's batting skills. On Thursday, Saiyami Kher tweeted a video of herself where she can be seen playing front foot drives. 2020 on the front foot, Saiyami Kher captioned the video on Twitter. Soon after the actress posted the video, Yuvraj Singh was quick to appreciate her shot selection. Shot buddy, Yuvraj Singh replied to Saiyami's tweet.

टीम इंड‍िया के पूर्व क्र‍िकेटर युवराज स‍िंह ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सैयामी खेर के बल्‍लेबाजी कौशल को सराहा है.ऐसे में टीम इंडिया का यह पूर्व ऑलराउंडर यदि किसी की बैटिंग स्किल्स का मुरीद हो जाए तो उसमें कुछ न कुछ बात तो जरूर होगी। जी हां, सिक्सर किंग बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। वे एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। हालांकि, यह अलग बात है कि इस अभिनेत्री की चाहत बल्लेबाजी करने की नहीं, बल्कि युवराज सिंह के खिलाफ गेंदबाजी करने की है।

#YuvrajSingh #SaiyamiKher #Bollywoodactress